
इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Pakistani President Asif Ali Zardari) ने संघीय संविधान के अनुच्छेद 54(1) के तहत शुक्रवार सुबह 11 बजे संसद का संयुक्त सत्र आहूत किया है। नेशनल असेंबली सचिवालय (National Assembly Secretariat) के अनुसार, इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
दुनिया न्यूज (Dunya News) की रिपोर्ट के अनुसार, इस संयुक्त सत्र में नेशनल असेंबली और सीनेट दोनों के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। अधिसूचना में संयुक्त सत्र का एजेंडा नहीं बताया गया है। जरदारी ने यह कदम राष्ट्रपति के संवैधानिक अधिकार के तहत उठाया है।


