Islamabad : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 307 की मौत

0
41

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले 48 घंटों में तेज बरसात और बाढ़ से भारी तबाही हुई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Provincial Disaster Management Authority) (PDMA) ने आज कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के कई क्षेत्रों में कम से कम 307 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। बुनेर सबसे अधिक प्रभावित जिला है। इस जिले में 184 लोगों, शांगला में 36, बाजौर में 21, मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बट्टाग्राम में 15, लोअर दीर में पांच और एबटाबाद में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतकों में 279 पुरुष, 15 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान 63 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और 74 को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई जिलों में स्कूल और पुल भी बह गए हैं। राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रांतीय सरकार का एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, बुनेर जिले में बचाव अभियान जारी है। जिले की तीन तहसीलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। राहत और बचाव अभियान से जुड़े प्रवक्ता ने बताया कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। अभियान रात भर जारी रहा और प्रभावित इलाकों से मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है। इस बीच, पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कोर ने बुनेर, स्वात और बाजौर में राहत अभियान शुरू किया है। सेना की टीमों को बाढ़ प्रभावित जिलों में भेजा गया है। हेलीकॉप्टर राशन और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं।

बताया गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) (NDMA) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर खैबर पख्तूनख्वा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए एक टीम भेजी है। एनडीएमए अध्यक्ष ने कल शाम प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया। एनडीएमए ने पर्यटकों को अगले पांच से छह दिनों तक इस क्षेत्र की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ राहत सामग्री पहुंचा रहा राज्य सरकार का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर (Chief Minister Ali Amin Gandapur) ने बताया कि खराब मौसम के कारण संपर्क टूटने के बाद हेलीकॉप्टर मोहमंद जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह बाजौर जिले के बाढ़ प्रभावित सलारजई इलाके के लिए रवाना हुआ था। मृतकों में दो पायलट भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोहमंद की पंडियाली तहसील में हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। उन्होंने पुष्टि की कि कोई भी जीवित नहीं बचा है।