इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 24 और 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ के दो प्रयासों को विफल कर दिया। इस दौरान प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान और कुर्रम जिलों में अलग-अलग अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehrik-e-Taliban Pakistan) (TTP) के चार आत्मघाती हमलावरों समेत 25 लड़ाकों को मार गिराया गया। इन अभियानों में सुरक्षा बलों के पांच जवानों की मौत हो गई। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (Inter-Services Public Relations) (ISPR) ने रविवार को यह जानकारी दी।
डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने बताया कि इन अभियानों के खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया। 24 और 25 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने कुर्रम जिले के गाकी और उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम के पास अफगानिस्तान से पाकिस्तान (Pakistan from Afghanistan) में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो बड़े समूहों की गतिविधियों का पता लगाया। सुरक्षा बलों ने स्पिनवाम में चार आत्मघाती हमलावरों सहित 15 लड़ाकों को ढेर कर दिया। गाकी में भी दस लड़ाके मारे गए।
आईएसपीआर के बयान के अनुसार, मुठभेड़ में पांच सैनिकों हवलदार मंजूर हुसैन (35) , सिपाही नौमान इलियास कियानी (23) सिपाही मोहम्मद आदिल (24), सिपाही शाहजहां (25) और सिपाही अली असगर (25) की जान चली गई। राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने लिए सुरक्षा बलों की वीरता की सराहना की। सरकारी प्रसारक रेडियो पाकिस्तान (state broadcaster Radio Pakistan) के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी।



