spot_img
HomeINTERNATIONALIslamabad : पाकिस्तान में विरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट में सात जजों...

Islamabad : पाकिस्तान में विरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट में सात जजों की नियुक्ति

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान न्यायिक आयोग ने विरोध के बीच अपनी बहुप्रतीक्षित बैठक में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सात जजों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी। इनमें बलूचिस्तान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद हाशिम खान काकर, सिंध हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद शफी सिद्दीकी, सिंध हाई कोर्ट के जस्टिस सलाहुद्दीन पंहवार, पेशावर हाई कोर्ट के जस्टिस शकील अहमद, इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक और पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इश्तियाक इब्राहिम शामिल हैं।

द नेशन समाचार पत्र के अनुसार, आयोग की बैठक सोमवार दोपहर दो बजे सुप्रीम कोर्ट के सम्मेलन कक्ष में हुई। आयोग ने कुल सदस्यता के बहुमत से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए इनको नामित किया। इसके अलावा आयोग ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मियांगुल हसन औरंगजेब को सुप्रीम कोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में नामित किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बैरिस्टर गौहर अली खान और सीनेटर अली जफर ने बैठक का बहिष्कार किया। जस्टिस मंसूर अली शाह और जस्टिस मुनीब अख्तर सहित सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने भी विरोध करते हुए बैठक दूरी बना ली।

पीटीआई अध्यक्ष गोहर ने कहा कि 26वें संशोधन के खिलाफ मामलों का फैसला होने तक बैठक स्थगित कर दी जानी चाहिए थी। इससे पहले आयोग के दो सदस्यों जस्टिस शाह और जस्टिस अख्तर सहित शीर्ष अदालत के चार न्यायाधीशों ने सत्र को स्थगित करने का अनुरोध किया था। इसके अलावा जफर ने अपने पत्र में मुल्क के प्रधान न्यायाधीश याह्या अफरीदी से बैठक टालने का आग्रह किया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर