Islamabad : पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 12 लाेगों की मौत

0
59

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Pakistan’s capital, Islamabad) में मंगलवार दोपहर जिला अदालत परिसर के मुख्य द्वार के बाहर हुए भीषण आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और 27 से अधिक घायल हो गए।

देश के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी (Interior Minister Mohsin Naqvi) ने पुष्टि की कि एक आत्मघाती हमलावर ने अदालत में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसने खुद काे बाहर ही विस्फोट से उड़ा दिया। भयानक विस्फाेट में आसपास के वाहनों और लोगों को निशाना बनाया गया।

पुलिस सूत्राें के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12:39 बजे (incident occurred around 12:39) हुई, जब अदालत परिसर में वकील, न्यायाधीश और अन्य कर्मचारी ‘लंच ब्रेक’ के (lawyers, judges, and other staff were returning from lunch break) बाद लौट रहे थे। धमाके की तीव्रता इतनी जाेरदार थी कि परिसर के गेट उड़ गए और आसपास की इमारताें काे भी नुकसान पहुंचा।

इस बीच विस्फाेट में घायल लाेगाें को तुरंत पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस ) (Pakistan Institute of Medical Science) अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने इसे “कायरतापूर्ण हमला” करार देते हुए सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) पर हमले का आरोप लगाया, जिसके तार अफगानिस्तान से जुड़े हुए हैं। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इस्लामाबाद में दिसंबर 2022 के बाद से यह पहला बड़ा आतंकी हमला है। 2022 में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 100 से अधिक लोग मारे गए थे।

हमले के बाद इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। अदालतें बंद कर दी गईं, और शहर भर में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। इस घटना की भारत और अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) ने पाकिस्तान का आह्वान किया कि वह शांति बनाए रखें।