19.9 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homekhelमुंबई और गुजरात के बिच होगी कांटे कि टक्कर

मुंबई और गुजरात के बिच होगी कांटे कि टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर में 26 मई बुधवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का है। मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी।

24 मई को खेला हुआ मैच मुंबई इंडियन्स ने अपने नाम कर लिया। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसे 28 मई को आईपीएल 2023 फाइनल का टिकट मिल जाएगा। जहां रोहित शर्मा या हार्द‍िक पंड्या की टीम में से किसी एक की मुलाकात एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को हार म‍िली थी। अब वह क्वालिफ्यर-2 खेलने आई है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को 81 रनों से रौंदा था। इस मैच में आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। मधवाल ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी।

यह मैच जो भी टिम जितेगी वो सिधे आईपीएल 2023 फाइनल में सीएसके को टक्कर देने चली जाएगी। यह सामना देखने के लिए कई फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर