मुंबई : (Mumbai) ठाणे पुलिस आयुक्तालय की नशा विरोधी दस्ते (Thane Police Commissionerate’s anti-drug squad) ने 29सितंबर2025को 163तस्करी के मामलों में 1056किलो ड्रग तथा 2693लीटर कोड़िनयुक्त कफ सिरप सहित कुल 143करोड़ 53लाख 81हजार रुपए के बरामद ड्रग्स नष्ट किए हैं।ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश साल्वी (Shailesh Salvi, PRO and Senior Police Inspector) ने बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्तालय मंडल एक से पांच क्षेत्र के अंतर्गत नशा विरोधी दस्ते ने बरामद 143करोड़ 53लाख 81हजार के ड्रग नष्ट करने के लिए इसके पहले राज्य के प्रदूषण विभाग की आपत्ति नहीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात रासायनिक विश्लेषकों को निगरानी में मुंबई बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ,तलोजा एम् आई डी सी नवी मुंबई (inspected by chemical analysts, destroyed the seized drugs at Mumbai Best Management Company, Taloja) के, जरिए 163तस्करी के मामलों में जब्त किए गए हेराइन चरस ,गांजा हाइ ब्रीड गांजा , कोकेन,एम डी इफेडरिन पाउडर ब्राउन शुगर मैथमेफेट माइन मेथेड्रॉन कटामाइन एल एस डी पेपर, मेथेक्यूंलिस सहित 1056किलोग्राम ड्रग पाउडर,कोडीन युक्त कफ सिरप की 26हजार 935बोतल सहित करीब 2693लीटर नशीला पदार्थ नष्ट किया गया।यह कार्यवाही ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डूबरे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तथा बरामद ड्रग्स नष्ट किए जाने वाली समिति के प्रमुख पंजाब राव उगले,पुलिस उपायुक्त क्राइम अमरसिंह जाधव तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में अत्यंत सुरक्षित तरीकों से मशीनों को मदद से करोड़ों का ड्रग्स नष्ट किया गया।