Indore : पत्रकारिता में आ रही गिरावट को पत्रकार पुन: प्रतिष्ठित करें: शम्स ताहिर खान

0
138

इंदौर : जर्नलिस्ट अपने फर्ज का ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करें,सुविधाओं के पीछे ही नही भागें। समाज को पत्रकारों से काफी अपेक्षा है ,यह तभी संभव है जब हम खबरों का सही तरीके से निष्पक्ष रूप से प्रेषण करें। साथ ही पत्रकारिता में आ रही गिरावट को पत्रकार पुन: प्रतिष्ठित करें, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिल सके। यह बात आज तक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार शम्स ताहिर खान ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के इंदौर संभागीय व जिला सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता चुनौती भरी हैं,इसी के बीच हमें अपनी सुरक्षा को ध्यान रखते हूए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहाँ पत्रकारों पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं। खबरों को लेकर टारगेट बनाया जाता है। पत्रकारों को कार्य करने के तरीकों को लेकर भी उन्होंने समझाइश दी तथा संघ के आयोजन की सराहना की।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पत्रकारों से समाज को काफी अपेक्षा है। इन्दौर के विकास में पत्रकारों का सहयोग और योगदान उल्लेखनीय है। संघ के वरिष्ठ साथी शरद जोशी ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हूए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि पत्रकार हितों के लिए हमारा संगठन हर मोर्चे पर संघर्ष कर रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकार कल्याण आयोग का गठन,अधिमान्य पत्रकारों को रेल रियायत पुन: प्रारंभ करने जैसी हमारी 21सूत्री मांग सरकार के समक्ष विचाराधीन है। हम याचक नहीं हैं लेकिन लोकतन्त्र के रक्षक के रूप में हम भी सामाजिक प्राणी हैं । पत्रकारों की भी आवश्यकता और समस्याएं हैं जिनकी ओर ध्यान देना समाज और सरकार की जिम्मेदारी है। ताकि वह अपना दायित्व और कर्तव्य का अधिक ताकत से निर्वहन कर सकें।

कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम मुरैना ने संगठन के संबध में जानकारी दी और कहा कि हमारा संगठन प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में कार्य कर रहा है। शासन और जनता के बीच सेतु के रूप में रचनात्मक भूमिका ही हमारा लक्ष्य है। बरकत उल्लाह विश्व विद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ. एस के जैन ने कहा कि इंदौर पत्रकारिता की नर्सरी रहा है, जिसने देश को कई बड़े पत्रकार और संपादक दिये। आज देश को वह सफाई के संस्कार दे रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उद्योग व्यापर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चोरडिया ने कहा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अच्छा कार्य कर रहा है और उसके पास अच्छी टीम भी है।

बड़ा रावला संस्थान् के सरंक्षक वरदराज जमींदार ने कहा कि इंदौर का इतिहास बड़ा पुराना है और इसे बनाने में नंदराव मंडलोई का बड़ा योगदान रहा है। फिल्म अभिनेत्री रश्मि एस दुबे ने कहा कि खबरों की जुटाने के लिए मीडिया कर्मियों को बड़ी मेहनत करना पड़ती है। मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा की भी चिंता करें। वीएचपी मध्यभारत से प्रन्यासी सदस्य महाकौशल प्रांत उपाध्यक्ष मेडिकल ऑफिसर-आरटी सेंटर मेडिकल कॉलेज जबलपुर डॉ. वाणी आहलूवालिया ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारो को अच्छी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता हौ।

डॉ. महेश साहू ने कहा कि टीम वर्क से मिलती है सफलता और टीम एक दिन में नहीं बनती है। फिल्म अभिनेत्री सारिका दीक्षित ने कहा कि मीडिया ही हमें सेलिब्रिटी बनाता है और वही हमारे कान मरोड़ता है। अतिथि स्वागत इंदौर संभाग अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील शर्मा, इंदौर जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार, विधुत प्रकाश पाठक, राजेंद्र सिंह, बाल कृष्ण उपाध्याय, हेमंत व्यास, रश्मि किंग्रानी, राम किशोर लोवंशी, सीमा शर्मा, देवेंद्र कुमार साहू आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण जोशी ने किया आभार माना लोकेंद्र सिंह थनवार ने। कार्यक्रम में इंदौर संभाग के पत्रकार भी उपस्थित हुए।