spot_img
HomeIndoreIndore : नौतपा के पहले ही जमकर तप रहा इंदौर

Indore : नौतपा के पहले ही जमकर तप रहा इंदौर

इंदौर : मां अहिल्या की नगरी कहलाने वाले इंदौर में इन दिनों गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है। दोपहर में 12 बजे के बाद तो हालात यह है कि सूर्यदेव के तीखे तेवरों के चलते लगातार बढ़ती पारे की रफ्तार ने लोगों को परेशान कर दिया है। पांच दिनों से शहर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है। बीते दस साल में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब मई माह में गर्मी का लंबा ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

नौतपा लगने में अब दो ही दिन बचे हैं, लेकिन उसके ही पहले ही इंदौर जमकर तप रहा है। 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है, उसी के साथ हीट वेव का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, जो कि 28 मई तक चलती रहेग। विभाग का अनुमान है कि इन तीन दिनों में इंदौर का तापमान 45 डिग्री या उससे पार भी जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मई 2024 दशक का सबसे गर्म मई होगा। इतनी गर्मी की वजह पश्चिम विक्षोभ का सही तरीके से सक्रिय नहीं होना बताया जा रहा है। अंतिम बार इंदौर में 2016 में मई का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंचा था.उसके बाद कभी इतनी गर्मी नहीं रही।

नौतपा से पहले जिस तरह से सूर्यदेव के तेवर तीखे हो रहे हैं और पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है, उससे आने वाले दो दिनों में भी रातें भी गर्म रहने का अनुमान है। वहीं नौतपा के दौरान रात का तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है। इंदौर में एयरपोर्ट पूर्वी इंदौर पर मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, लगातार 5 दिन से तापमान 42 पार है. 10 साल में यह पहला मौका है। लगातार 5 दिन से (19 से 23 मई तक) अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है। 19-20 मई को 43.1 डिग्री, 21 को 42.8 डिग्री जबकि बुधवार को 43.4 डिग्री पहुंच गया। गुरुवार दोपहर 2 बजे 42 को छू लिया।

वाहन चालकों को धूप से बचाने पहल, लगाई ग्रीन नेट

गर्मी के चलते इन दिनों शहर के चौराहों पर सिग्नल के दौरान धूप में खड़े रहने वाले वाहन चालकों के लिए ग्रीन नेट लगाई गई है। इससे दो पहिया वाहन चलाने वालों को राहत मिल रही है। दरअसल इन दिनों भीषण गर्मी ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है। ऐसे में बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों और आफिस से बाहर निकल रहे हैं। शहर में अनेक चौराहे ऐसे हैं, जहां पर ट्राफिक सिग्नल का टाइमिंग एक से दो मिनट का है।ऐसे में भरी धूप में वाहन चालक चौराहे पर ग्रीन लाइट का इंतजार करते हुए पसीना-पसीना हो जाते हैं। उनकी इसी परेशानी को देखते हुए कुछ संगठनों द्वारा धूप से बचाव के लिए चौराहों पर ग्रीन नेट लगाई जा रही है। एमआईसी सदस्य और पार्षद नंदकिशोर पहाड़िसा ने लैंटर्न चौराहे पर ग्रीन नेट की जाली लगाकर इस नई पहल की शुरूआत की। उनका कहना है कि वार्ड 47 के सभी प्रमुख चौराहों पर भी इसे लगा रहे ह। मालवा मिल चौराहा, हाई कोर्ट चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर खुद के खर्च पर ग्रीन नेट लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। सभी समाजों के अध्यक्ष और व्यापारी बंधुओं से भी हम अपील करना चाहते हैं जो कि मानव सेवा के लिए हमेशा ही आगे आते है।

56 दुकान और बाजारों में भी

लोगों से धूप से बचाने के लिए शहर के प्रसिद्ध खाऊ ठिए 56 दुकान पर भी ग्रीन नेट लगाई गई है। इसी प्रकार सत्य सांई चौराहा और प्रमुख बाजारों में व्यापारियों द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए यह ग्रीन नेट लगाई गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर