इंदौर:(Indore ) हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा एवं उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले मंगलवार को मतदाता पर्ची का वितरण होगा। मतदान के लिए पात्र सदस्य हाई कोर्ट परिसर में बने निर्वाचन कार्यालय से अपनी पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान मतदान बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। 22 नवंबर को होने वाले मतदान के तुरंत एक घंटे बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी। देर रात तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव इस बार भी वन बार वन वोट सिद्धांत पर करवाए जा रहे हैं। यही वजह है कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य भले ही चार हजार के लगभग हैं लेकिन मतदान का अधिकार सिर्फ 1807 सदस्यों के पास ही है। हाई कोर्ट बार एसोसिशन के चुनाव में सदस्यों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव पद के लिए मतदान करना है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद के लिए भी मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि मतदान के दिन सदस्यों को मतदान के लिए लंबी कतारों में खड़ा न होना पड़े इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है।