spot_img

Indore : इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस ने दूसरी बस को टक्कर मारी, दो बच्चों समेत चार की मौत, 19 घायल

इंदौर : गुजरात के गोधरा तालुका में दाहोद राजमार्ग पर ग्राम गढ़चुंदरी के पास मंगलवार को सुबह इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस ने मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस का परिचालक, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं, हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो साल के बच्चे और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गजराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एआर 01. टी-6915 सोमवार की रात इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी, जबकि गोधरा तालुका में दाहोद राजमार्ग पर गढ़चुंदरी गांव के पास राजगढ़ से राजकोट जा रही अलखधणी ट्रेवल्स की बस पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। चालक बस का टायर बदल रहे थे। मंगलवार को अलसुबह इंदौर से अहमदाबाद जा रही गजराज ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने अलखधणी ट्रेवल्स की बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस के परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के भीतर से लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वाहनों को रोककर घायलों को गोधरा के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार, हादसे में धार निवासी 30 वर्षीय महिला पपीता गुंडिया, उसका बेटा प्रेम और बेटी मुस्कान के अलावा बस के परिचालक राकेश भादू की मौत हुई है। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए है। इनमें कुछ यात्री इंदौर के रहने वाले हैं। घायलों को गोधरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। गनीमत रही कि पंक्चर बस खाली थी।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles