सिंदूर,अंडे और शराब की बोतल मिलने से फैली सनसनी
परिजनों का हंगामा
इंदौर : (Indore) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम (Rambagh Muktidham) पर शुक्रवार सुबह दाह स्थल पर शराब की बोतल, अंडे और सिंदूर रखा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद अस्थि संचय करने पहुंचे जैन समाज (Jain community) के लाेगाें ने हंगामा कर दिया। परिवार का आरोप है कि जब वे लोग मिट्टी लेने के लिए पहुंचे तो दाह स्थल पर शराब की बोतल, अंडे और सिंदूर मिला। यह देख परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने तांत्रिक क्रियाओं की आशंका जताई है। जैन समाज के लोगों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है। परिवार का आरोप है कि कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर संतोषजनक जबाव नहीं दिया है।
मृतक के दामाद सन्नी (deceased’s son-in-law Sunny) ने बताया कि उनके ससुर का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम करीब 4 बजे किया गया था। शुक्रवार सुबह जब वे अस्थि संचय के लिए परिजनाें के साथ पहुंचे तो दाह स्थल की जगह पर 15 से 20 अंडे और शराब की बोतल रखी हुई मिली। साथ ही, सिर के हिस्से की कुछ हड्डियां भी गायब थीं। मृतक के दामाद सन्नी ने बताया कि उन्हें आशंका है कि दाह संस्कार के बाद हड्डियों का उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में किया गया होगा। उनका कहना है कि यह बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला है। घटनास्थल पर मौजूद मुक्तिधाम के कर्मचारियों ने सफाईकर्मी को बुलाकर तत्काल वहां सफाई करवाई। परिजानों का आरोप है कि मुक्तिधाम परिसर (Muktidham premises) में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी धुंधली होने के कारण स्पष्ट रूप से कुछ नजर नहीं आया। मृतक के परिजन प्रबंधन से साफ फुटेज उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। दामाद सन्नी का कहना है कि समाज की भावनाएं आहत हुईं है, इसलिए मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी।



