New Delhi: भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्रियों की अहम बैठक नई दिल्ली में आज से, दो दिन होगा लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन

0
113

नई दिल्ली:(New Delhi) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश संगठन महामंत्रियों की दो दिवसीय अहम बैठक आज से नई दिल्ली में शुरू हो रही है। भाजपा मुख्यालय विस्तार में होने वाली इस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे ।

बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा और प्रदेशों में होने वाले आगामी चुनाव पर मंथन होने की संभावना है । संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जरूरी सदस्यता अभियान के साथ मतदाताओं तक सीधी पहुंच बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी। संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद शनिवार-रविवार को भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी।