Home crime news Imphal: मणिपुर में सात हमलावर गिरफ्तार

Imphal: मणिपुर में सात हमलावर गिरफ्तार

0
Imphal: मणिपुर में सात हमलावर गिरफ्तार

इंफाल:(Imphal) मणिपुर के पाओना बाजार और थंगल बाजार इलाकों और उसके आसपास के क्षेत्रों में अज्ञात बदमाशों द्वारा नागरिकों पर हाल में किए गए हमलों के मामले में मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि इन हमलों के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान, मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्वी जिलों के विभिन्न स्थानों से ऐसी घटनाओं में शामिल सात व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान खुमुकचम ब्रेनी सिंह (19) और आरके रोनीश सिंह (22) के रूप में की गई है। इनके अलावा पांच नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।