इंफाल (मणिपुर) : आज इंफाल हवाईअड्डे पर उस समय सनसनी फैल गई जब इसके आसपास एक संदिग्ध वस्तु देखी गई। इस घटना के बाद पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारी चौकस हो गए। हवाई अड्डा और इसके आसपास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी गई।
इसके बाद हवाई अड्डा और इसके आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। हवाई अड्डा सील होने की वजह से यात्री वहां फंसे रहे। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके बाद पूरे इलाके की तलाशी शुरू कर दी गई। एहतियाती तौर पर विमान सेवाओं को स्थगित कर दिया गया। हवाई अड्डे से कोई भी विमान नहीं उड़ा। न ही कोई विमान इंफाल हवाई अड्डे पर उतरा ही।