spot_img
HomeImphalImphal: मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Imphal: मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इंफाल:(Imphal) मणिपुर में हथियार और गोला बारूद (Weapons and ammunition) की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद संयुक्त सुरक्षा बलों के अभियान में बरामद किया गया।

मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान और क्षेत्र वर्चस्व चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान काकचिंग जिले के खोइदुम ममांग लेईकाई इलाके से एक देसी पिस्तौल, बिना डेटोनेटर के चार 36 एमएमकेआई हैंड ग्रेनेड, एक चीनी हैंड ग्रेनेड, पांच ट्यूब लॉन्चिंग, 10 जिंदा राउंड व मैगजीन के साथ एक कार्बाइन, आठ टियर स्मोक शेल, एक स्मोक ग्रेनेड, बैटरी और चार्जर के साथ एक बाओफेंग वायरलेस सेट बरामद किया गया। सरक्षा बलों द्वारा पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर