spot_img

Imphal: मणिपुर के कांगपोकपी जिले से बरामद हुआ हथियार और गोला बारूद बरामद

इंफाल:(Imphal) मणिपुर में लगातार हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में मणिपुर पुलिस तथा असम राइफल्स द्वारा चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मणिपुर पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान कांगपोकपी जिले से मैगजीन के साथ एक 7.62 मिमी एके-56 राइफल, दो 12 इंच सिंगल बोर बैरल राइफल और दस 7.62 मिमी लाइव राउंड बरामद किए गए।

घाटी तथा भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित विभिन्न जिलों में सुरक्षा बल सघन छापामारी अभियान चला रहे हैं। मणिपुर में जिस प्रकार हथियारों का जखीरा लगातार मिल रहा है वह सुरक्षा बलों के लिए चिंता का विषय है। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में असम राइफल्स के महानिदेशक ने एक बयान में कहा था कि मणिपुर में घर-घर में हथियारों का जखीरा है जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं फिर भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Mumbai : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की जमीन

मुंबई : (Mumbai) बॉलीबुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Bollywood actress Anushka Sharma and Indian cricketer Virat Kohli) एक बार...

Explore our articles