spot_img

पेट अगर सच मुच फट जाता

आज रात बिस्तर में लेटे
सोचा मैंने ध्यान लगाकर,
कितने रंग की चीजें खाईं
मैंने दिन भर मंगा-मंगाकर।
श्वेत रंग का दूध पिया था,
पीला मक्खन साथ लिया था।
फिर थे लाल संतरे खाए,
रंग-बिरंगे सेब चबाए।
आइसक्रीम गुलाबी चाटी,
भूरी चाकलेट भी काटी।
पेट भरा था हरी मटर से,
और लाल-लाल गाजर से।
मैंने इतना सब था खाया,
पेट अचानक फटने आया।
अगर कहीं सचमुच जाता फट,
इंद्रधनुष बाहर आता झट!

कामिनी कौशल
लाहौर पाकिस्तान में जन्मी प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा।

Mumbai : ऑस्कर में शामिल हुईं ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’

मुंबई : (Mumbai) भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा:...

Explore our articles