
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
इडुक्की:(Idukki)केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके(Adimali area of Kerala’s Idukki district) में रविवार को पर्यटकों की एक बस सड़क से करीब 100 फुट नीचे गिर गई, जिसमें सवार एक छात्र की मौत हो गयी और 40 छात्रों समेत 43 अन्य घायल हो गए।
वेल्लाथुवाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई जब बस तमिलनाडु के पर्वतीय इलाके कोडाइकनाल से आ रही थी। इसमें सवार छात्र 29 दिसंबर को कोडाइकनाल घूमने गए थे।
उन्होंने कहा, “वे (in the state’s Malappuram district)तिरूर में एक क्षेत्रीय आईटीआई संस्थान के छात्र हैं और संस्थान वापस जा रहे थे।”
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों, बचावकर्मियों और पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर नजदीकी तालुका अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हालांकि उसका शव सुबह छह बजे तक बरामद नहीं हो सका, वह वाहन के नीचे फंस गया था।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सड़क संकरी थी और दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक मोड़ से गुजर रही थी।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है।


