India Ground Report

Hyderabad : तेलंगाना में सड़क हादसा, 18 यात्रियों की मौत

हैदराबाद :(Hyderabad) तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट (Khanpur Gate in Chevella Mandal) पर आज सुबह लगभग छह बजे हुए सड़क हादसे में कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा एक आरटीसी बस और टिपर की टक्कर से हुआ। बस में लगभग 70 लोग सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में टिपर चालक और आरटीसी बस चालक (RTC bus driver) की भी मौत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद बस के यात्री सीटों पर फंस गए। टिपर के नीचे फंसी बस की आगे की पांच पंक्तियों की सीटें क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। हादसा हैदराबाद से 40 किलोमीटर दूर हुआ है।

Exit mobile version