हैदराबाद : (Hyderabad) यहां के जिमखाना ग्राउंड में सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) टी20 ट्रॉफी के पहले ही दिन गुजरात के कप्तान उर्विल पटेल (Gujarat captain Urvil Patel) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सर्विसेज़ ने 182/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात के ओपनर उर्विल और आर्य देसाई (Gujarat openers Urvil and Arya Desai) ने शुरुआत से ही सर्विसेज़ के गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया। दोनों ने मिलकर 174 रन की ओपनिंग साझेदारी कर लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। उर्विल पटेल 37 गेंदों पर नाबाद 199 रन बनाकर लौटे, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए गए उर्विल पटेल अपनी स्ट्राइक रेट की वजह से सुर्खियों में रहे थे। तीन पारियों में- जिनमें से एक दो गेंदों पर शून्य—उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए थे।
दिलचस्प बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25) में छह पारियों में 29 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले और 28 गेंदों में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले उर्विल पटेल 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन (2025 IPL Mega Auction) में अनसोल्ड रहे थे। बाद में उन्हें वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया।


