मुंबई : (Mumbai) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में जारी किए गए इसके ट्रेलर को दर्शकों ने भरपूर सराहा, खासकर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के खतरनाक और प्रभावशाली किरदार ने खूब सुर्खिया बटोरीं। फिल्म में अर्जुन आईएसआई मेजर इकबाल की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें उनकी तीखी निगाहें और खून जमा देने वाला अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच रहा है। अब उनके 53वें जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनका एक और दमदार लुक टीज़र शेयर किया है।
“तूफ़ान है, तबाही तो लाएगा…”
जारी किए गए टीज़र में अर्जुन रामपाल का वही घातक लुक दिखता है, जो पहले ट्रेलर में नज़र आ चुका है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “तूफ़ान है, तबाही तो लाएगा! जन्मदिन की शुभकामनाएं।” हालांकि यह झलक नई नहीं है, लेकिन मेकर्स ने इसे विशेष तौर पर अर्जुन के जन्मदिन पर फिर से पेश किया।
5 दिसंबर को होगी ‘धुरंधर’ की रिलीज
आदित्य धर के निर्देशन (Directed by Aditya Dhar) में बनी इस हाई-ऑक्टेन फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन और अक्षय खन्ना (Ranveer Singh alongside Arjun Rampal, Sanjay Dutt, R. Madhavan, and Akshaye Khanna) भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है, और इसके इर्द-गिर्द उत्साह लगातार बढ़ रहा है।


