spot_img
HomeHowrahHowrah : लिफ्ट के जमे पानी में मिला लापता मजदूर का सड़ा-गला...

Howrah : लिफ्ट के जमे पानी में मिला लापता मजदूर का सड़ा-गला शव

हावड़ा : (Howrah)तीन दिनों से लापता मजदूर का शव हावड़ा जिलांतर्गत एक निर्माणाधीन इमारत के लिफ्ट क्षेत्र में जमे पानी से बरामद किया गया। घटना बुधवार दोपहर बाली निश्चिन्दा के घोषपाड़ा इलाके की है। शव बरामद होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत मजदूर का नाम सुबोध रॉय (40) है। वह समस्तीपुर, बिहार का निवासी हैं। वह बढ़ई का काम करता था। दूसरे जगह काम करने के बावजूद वह सहकर्मियों के साथ बाली निश्चिन्दा घोषपाड़ा इलाके में रहता था।

सूत्रों के अनुसार, पिछले सोमवार को सुबोध अचानक गायब हो गया। इसके बाद बुधवार सुबह उसका शव जमे हुए पानी में तैरता हुआ पाया गया, जहां नवनिर्मित आवास के लिए लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा था। शव को तैरता देख सहकर्मियों ने निश्चिन्दा थाने को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बेलूर अस्पताल भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया है कि मृतक शराब का आदी था। नशे में वह किसी तरह गिर पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर