spot_img
Homecrime newsHowrah : धूलागढ टोल प्लाजा के पास 15 लाख रुपए का गांजा...

Howrah : धूलागढ टोल प्लाजा के पास 15 लाख रुपए का गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

हावड़ा : (Howrah) सीआईडी की नारकोटिक्स शाखा (Narcotics Branch of the CID) ने मंगलवार शाम हावड़ा जिले में धूलागढ़ टोल प्लाजा के पास दो गाड़ियों से लाखों रुपए का गांजा जब्त किया है।

सूत्रों से सूचना मिलने के बाद सीआईडी अधिकारियों ने मंगलवार रात धूलागढ़ टोल प्लाजा के छापा मारा और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सीआईडी नारकोटिक्स विंग के अधिकारियों ने मंगलवार शाम हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के सांकराइल थाना अंतर्गत धूलागढ़ टोल प्लाजा पर छापा मारा। उस वक्त दो गाड़ियों को जब्त किया गया था। दस्तावेजों की जांच करने और कार में क्या सामान था यह देखने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो गाड़ियों से 97 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 15 लाख रुपये है। इस दौरान एक गाड़ी के चालक को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार शख्स का नाम विनोद कुमार चौहान है। वह श्रीरामपुर हुगली का रहने वाला है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था। बाद में इसे हावड़ा ले जाने की योजना थी। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में कोई और भी शामिल है या नहीं। सांकराइल पुलिस स्टेशन में स्वत: संज्ञान मामला दर्ज किया गया है। सीआईडी की नारकोटिक्स विंग ने जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले पिछले साल जून में धूलागढ़ टोल प्लाजा से 516 किलो गांजा बरामद किया गया था। जनवरी में 45 किलो गांजा बरामद हुआ था। दोनों मामलों में गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर