Howrah : हावड़ा स्टेशन पर टिकट जांच अभियान में बड़ा खुलासा : दो दिनों में हजार से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गए

0
20

5.64 लाख का जुर्माना वसूला गया
हावड़ा : (Howrah)
पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने हावड़ा स्टेशन पर दो दिनों तक चले विशेष टिकट जांच अभियान (special ticket checking campaign conducted for two days at Howrah station) के दौरान एक हजार चार सौ मामलों में अनियमितताएं पकड़ी हैं। इनमें से एक हजार ग्यारह यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने कुल पांच लाख 64 हजार का जुर्माना वसूला है। यह जानकारी गुरुवार को एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने दी।

यह अभियान मंगलवार और बुधवार को रेलवे मजिस्ट्रेट की निगरानी (supervision of the Railway Magistrate) में चलाया गया, जिसका उद्देश्य यात्रियों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना और बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति पर लगाम लगाना था। पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया गुरुवार को बताया कि हावड़ा स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान के तहत कुल एक हजार चार सौ अनियमित मामलों का पता चला। इनमें सबसे अधिक मामले बिना टिकट यात्रा से जुड़े थे।

रेलवे ने इन सभी मामलों में जुर्माना वसूलने की कार्रवाई पूरी कर ली है। अधिकारी ने यह भी बताया कि यात्रियों को अनुशासित करने और रेलवे नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के विशेष जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।