हुगली:(Hooghly) हुगली जिले के गुड़ाप के पास बशीपुर इलाके में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम हुए सड़क दुर्घटना (road accident) में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान इरा मन्ना (65) और सुमित कुमार जाना (51) के तौर पर हुई है जबकि घायलों के नाम रमणिया जाना (42), सौरजीत जाना (19), सौरदीप जाना (12) हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम एक कार बर्दवान से कोलकाता की ओर जा रहा था। इसी दौरान गुड़ाप के बाशीपुर इलाके में कार अनियंत्रित हो गई और एक खड़े लॉरी से टकरा गई। इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। सभी लोग तारापीठ से बेहला लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आगे की कारवाई में जुटी थी
।