spot_img
Homecrime newsHooghly : रमेश मदुलिया हत्याकांड में छह गिरफ्तार

Hooghly : रमेश मदुलिया हत्याकांड में छह गिरफ्तार

हुगली : (Hooghly) हुगली जिले में चुंचुड़ा थानांतर्गत देवानंदपुर के दक्षिण नालडांगा सृजन पल्ली इलाके में गत शुक्रवार सुबह रमेश मदुलिया (Ramesh Maduliya) (38) नामक एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। इस मामले में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

रविवार सुबह चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी हेडक्वार्टर ने बताया कि मृतक की सौतेली मां नागरानी मुदलिया ने चुंचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले दोनों महिलाओं श्रद्धा मुदलिया उर्फ भारती (मृतक की पत्नी) और इंद्रा स्वामी (मृतक की सास) से पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया। अन्य गिरफ्तार आरोपितों के नाम विकाश मोहाली (22) परीक्षित सोम उर्फ बापी (27), अभिषेक राजभर उर्फ आशीष (22) और प्रोसेनजीत विश्वास उर्फ बाबू है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि रमेश की पत्नी श्रद्धा के अवैध संबंध के कारण यह हत्या हुई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर