spot_img

Hooghly : चुंचुड़ा में सिलेंडर लीक होने से लगी आग

हुगली : (Hooghly) हुगली जिले के चुंचुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 के घुटिया बाजार के पाइनगली इलाके में सोमवार सुबह एक घर में फुचका बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो गया। इससे घर में आग तेजी से फ़ैल गई और देखते ही देखते सारा सामान—फर्नीचर, फ्रिज, टीवी, पंखा, पैसा आदि—जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल एक की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान एक अग्निशमनकर्मी घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फुचका बनाने से पहले नया सिलेंडर लगाया गया था, फिर गैस प्रज्वलित होने और फुचका गर्म होने से पहले ही सिलेंडर से गैस लीक हो गई और घर में आग लग गई।

Raipur : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में आज छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री साय सहित 17 सदस्य लेंगे हिस्सा

रायपुर : (Raipur) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन आज साेमवार को दोपहर 2 बजे...

Explore our articles