Hisar : दबंगई व दादागिरी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए: डीजीपी शत्रुजीत कपूर

0
247

Police officers should work together in one direction

प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए मिलकर एक दिशा में काम करें पुलिस अधिकारी

पुलिस महानिदेशक ने हिसार में ली रेंज अधिकारियों की बैठक, ग्राम प्रहरियों से किया आह्वान

हिसार : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए एक साथ मिलकर एक दिशा में काम करें। ऐसा करने से ही भविष्य में उसके परिणाम अच्छे होंगे। वे गुरुवार को गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हिसार रेंज के एसपी, एएसपी, एसआई, एएसआई, चौकी इंचार्ज सहित विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक को को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी काबिलियत होती है, इसलिए उनकी काबिलियत को पहचान कर साफ नीयत से एकजुट हो कर काम करने पर हम अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता को बेहतर करने के लिए अधिकारी अपने काम को महत्वपूर्ण व आवश्यक इन दो श्रेणियों में बांटकर करें। पुलिस विभाग के कुछ कार्य तुरंत किए जाने आवश्यक होते हैं जबकि कुछ कार्यों का स्वरूप हमारी क्षमता को और बेहतर बनाता है।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस का प्राथमिक कार्य लोगों में सुरक्षा की भावना को बनाए रखना है, इसलिए दबंगई और दादागिरी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए। लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे स्पॉट की पहचान करें जहां पर मनचले क़िस्म के लोग खड़े रहते हैं। इन स्थानों पर पुलिस गतिविधियां बढ़ाए। महिलाओं और आमजन के लिए ट्रांसपोर्ट व अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विभाग अपने डेटाबेस को मजबूत करें।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने हिसार रेंज के 10 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र तथा नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया उनमें उप निरीक्षक इन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक सत्यवान, प्रोबेशनर उप निरीक्षक एवं साइबर थाना प्रभारी अमित कुमार, प्रोबेशनर उप निरीक्षक एवं जींद सीआईए प्रभारी मनीष कुमार, सीआईए स्टाफ नरवाना के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, सीआईए स्टाफ जुलाना के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक धर्मबीर सिंह, ऐलनाबाद एएनसी प्रभारी प्रोबेशनर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, सहायक उप निरीक्षक रिछपाल, सिपाही पवन शामिल हैं।