Hisar : चलती कार में आग लगने से पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन पति व जेबीटी अध्यापक की मौत

0
187

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी कार में आग

हिसार : हांसी क्षेत्र के गढ़ी गांव स्थित रेलवे स्टेशन के समीप एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे कार में सवार चालक की गाड़ी के अंदर ही जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच कार में लगी आग पर काबू पाया परंतु जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी में सवार चालक की मौत हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुंदर सिंह बवानीखेड़ा के गांव दुर्जनपुर स्कूल में जेबीटी अध्यापक के पद पर कार्यरत थे और स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी क्रेटा कार में सवार होकर दुर्जनपुर से वापस अपने गांव गढ़ी आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बड़सी से मेहंदा रोड पर पहुंची तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में आग लगने के कारण गाड़ी में लगी वायरिंग शॉट होने के कारण अपनी खिड़की नहीं खोल पाया और गाड़ी के अंदर ही जलने से उसकी मौत हो गई।

मृतक के छोटे भाई रामपाल ने मास्टर सुंदर सिंह की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उसके भाई सुंदर सिंह का रामपुरा गांव के युवकों के साथ रुपयों का लेन-देन था और उन्होंने ही उसके भाई की हत्या कर उसके शव को गाड़ी में डाल कर आग लगाई है।उन्होंने पुलिस से मामले की गहनता से जांच किए जाने की मांग की है। सूचना मिलने पर फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद साक्ष्य एकत्रित किए। फारेंसिक टीम को मास्टर सुंदर सिंह का जला हुआ मोबाइल गाड़ी के अंदर बरामद हुआ है। हादसे के समय गाड़ी के हैंड ब्रेक लगे होना तथा ड्राइवर सीट भी पीछे की तरफ होना मामले को संदिग्ध बना रहा है।