19.9 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomeINTERNATIONALHiroshima: भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेता पहुंचे हिरोशिमा पीस मेमोरियल...

Hiroshima: भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेता पहुंचे हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क

परमाणु हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, स्मृति में चढ़ाए फूल

हिरोशिमा :(Hiroshima) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) आज (Sunday) सुबह यहां जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे नेताओं के साथ हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे। मोदी और अन्य नेताओं ने परमाणु हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। यह पार्क परमाणु हमले के पीड़ितों की स्मृति में बनाया गया है। हिरोशिमा परमाणु हमले का गवाह है। यहां छह अगस्त, 1945 को अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था।

इससे पहले कल (शनिवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर चुके हैं। उन्होंने कहा था भारत बुद्ध और गांधी की धरती है। भारत ने विश्व को शांति का संदेश दिया है। जापान भगवान बुद्ध के विचारों से पल्लवित और पोषित है। बापू की प्रतिमा अहिंसा और करुणा के विचारों को आगे ले जाने में प्रेरणा बनेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कल ही इस सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था-यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बड़ा मुद्दा है। वह इसे राजनीति का नहीं बल्कि मानवता का मुद्दा मानते हैं। इसके समाधान के लिए भारत यथासंभव प्रयास करेगा।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर