Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के ऊना में जहरीला फल खाने से 12 बच्चे बीमार

Himachal Pradesh: 12 children ill after eating poisonous fruit in Una, Himachal Pradesh

ऊना: (Una) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रवासी मजदूरों के 12 बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, लालसिंघी गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाले बच्चों ने कल शाम अपने माता-पिता के काम पर चले जाने के बाद पास के जंगल से जहरीले फल खा लिये।अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की उम्र तीन साल से नौ साल के बीच है।शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विकास चौहान ने बताया कि जब बच्चों को अस्पताल लाया गया, तब उनकी हालत बहुत गंभीर थी। हालांकि, उचित इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर है।अधिकारियों के मुताबिक, ऊना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।