spot_img
HomeHazaribaghHazaribagh : सांसद ने करायी 101 बेटियाें की शादी

Hazaribagh : सांसद ने करायी 101 बेटियाें की शादी

हजारीबाग: (Hazaribagh)हजारीबाग स्टेडियम (कर्जन ग्राउंड) स्टेडियम में अभूतपूर्व रविवार को सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 का यह दृश्य जेहन में सदैव यादगार रहेगा। खासकर उन 101 जोड़ों को, जिन्होंने और उनके परिजनों ने कभी कल्पना तक नहीं की होगी कि उनके दूल्हे इस कदर सजी-धजी कार में बैंड, बाजा, बारात के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजियों के बीच झूमते-गाते और नाचते उनके साथ सात फेरे लेंगे। लेकिन यह शाही शादी हकीकत में तब्दील थी।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इन 101 जरुरतमंद बेटियों की शादी समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान बेटियों के कन्यादान और फिर शादी के बाद विदाई का रस्म सांसद मनीष जायसवाल ने पूरा किया। इस क्रम में वे भावुक हो गए।

नव वर-वधू से कहा कि जिंदगी में कभी किसी चीज की जरूरत हो, इस भाई, इस बेटे को जरूर याद कर लेना। यह मनीष सदैव हाथ जोड़े, शीश नवाए आपके लिए खड़ा मिलेगा। वास्तव में इनमें कुछ ऐसे जोड़े थे, जो बोल और सुन नहीं पाते थे। कुछ ऐसे जोड़े थे, जिनके नेत्र की रोशनी चली गई। कुछ ऐसे लोग थे, जिन्हें दो जून की रोटी भी मुश्किल से मयस्सर हो रही। इन सभी 101 जोड़ों के सुखी दांपत्य जीवन के लिए सांसद ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ 36 प्रकार के साजो-सामान के साथ विदाई की।

सांसद जायसवाल ने यहां तक कहा कि भविष्य में नव वर के लिए वह नौकरी-रोजगार के लिए भी पहल करेंगे। बड़कागांव रोड़ पर सिमरा रेस्ट हाउस के समीप स्थित अपकमिंग जीडी गोयनका स्कूल परिसर जब 101 दूल्हों की सामूहिक बारात निकली, तो चहुंओर मंगल गान के साथ ताशा की धुन फिजाओं में वैवाहिक माहौल का कुछ अलग ही समां बंध गया। बारात बन हजारों की जमात अभूतपूर्व भीड़ सज-धजकर साथ चल पड़ी। बारात का पहला दिव्यांग दूल्हा बीएमडब्ल्यू कार पर पहुंचा, तो सभी की निगाहें उस पर जा टिकीं। बारात के पूरे रास्ते पर पहले से बारातियों के स्वागत में पलकें बिछाए लोग तालियां बजाकर और छतों से पुष्प वर्षा कर स्वागत करते दिखे। शाही शादी का नजारा विहंगम था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर