Haridwar : एसडीआरएफ ने गंगनहर में डूब रहे किशोर को बचाया

0
240

हरिद्वार : (Haridwar) गंगनहर में डूब रहे एक किशोर को एसडीआरएफ के जवानों ने बचाया है। जान बचाए जाने पर किशोर ने टीम का आभार जताया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को कनखल क्षेत्र में स्थित देवलोक कॉलोनी निवासी अक्षत तोमर उम्र 14 वर्ष प्रेम नगर आश्रम पुल के समीप सतनाम साक्षी घाट पर स्नान करने के लिए गया था। स्नान के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहकर पुल के नीचे लटकी जंजीरों में फंस गया। घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अक्षत को बचाया।