Haridwar : रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

0
20

चालक ने यात्री का बैग लौटाकर बढ़ाया हरिद्वार का मान
हरिद्वार : (Haridwar)
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। पंजाब से आए एक यात्री का कीमती सामानों से भरा बैग रिक्शा में छूट गया था, जिसे रिक्शा चालक ने खोजबीन कर न मिलने पर पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार पंजाब से आए एक यात्री का बैग साइकिल रिक्शा में छूट गया था। बैग में करीब दस हजार रुपये की नकदी, सोने के टॉप्स और एक मोबाइल फोन रखा हुआ था। जब यात्री को बैग के खोने का अहसास हुआ, तब तक वह रिक्शा से उतर चुके थे।

साइकिल रिक्शा चालक शिव सागर शाह के काफी प्रयास के बाद यात्री के न मिलने पर ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को भीमगौडा बैरियर पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम ने यात्री को ढूंढकर बैग यात्री के सुपुर्द कर दिया।

खोए सामान के मिलने की आस खो बैठे यात्री ने बैग वापस मिलने पर रिक्शा चालक व हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया।