Haridwar : लावारिस घूम रही बालिका को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

0
278

हरिद्वार : मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बस अड्डे पर लावारिस घूम रही एक बालिका को गुरुवार को परिजनों के सुपुर्द किया। हरिद्वार की रहने वाली बालिका अत्यधिक पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में आ गयी है।

बुधवार को कोतवाली मंगलौर को सूचना मिली कि एक बालिका काफी समय से बस स्टैंड मंगलौर पर घूम रही है। तत्काल महिला सिपाही को भेज कर उक्त बालिका को थाने पर लाया गया और बालिका को तसल्ली देते हुए उसका नाम पता पूछा गया परंतु बालिका अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी।

बालिका की फोटो को सोशल मीडिया व आसपास थाना चौकी में प्रचार किया गया। परिणामस्वरूप बालिका के परिजन थाने पर आए। बालिका के पिता निवासी हरी आश्रम कॉलोनी पतंजलि हरिद्वार ने बताया कि बालिका अत्यधिक पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में आ गई है और मानसिक रूप से परेशान है। इस कारण उसको पता नहीं रहता है कि वह कहां है और उसे कहां जाना है। बालिका घर से कोचिंग के लिए निकली थी। हमने उसको काफी तलाशा, लेकिन वह हमें नहीं मिली। अपनी बालिका को सकुशल पाकर परिजनों ने मंगलौर पुलिस का धन्यवाद किया।