spot_img

Haridwar: कंपनी के विकास के लिए खुद को समर्पित करने का प्रण करेंः प्रवीण झा

हरिद्वार प्रभाग में हर्षोल्लास से मनाया गया बीएचईएल दिवस

हरिद्वार: बीएचईएल ने अपना वार्षिक पर्व बीएचईएल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा (Praveen Chandra Jha) ने हीप एवं सीएफएफपी, दोनों ही इकाइयों में बीएचईएल ध्वज फहराया तथा बीएचईएल कर्मियों को संस्थान की गरिमा एवं मूल्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए बीएचईएल प्रतिज्ञा दिलायी।

कार्यक्रम के दौरान प्रेरणात्मक बीएचईएल गीत प्रसारित किया गया तथा प्रवीण चन्द्र झा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, बीएचईएल दिवस तथा नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बीएचईएल दिवस हम सभी को राष्ट्र निर्माण की उस प्रतिज्ञा की याद दिलाता है, जो हर बीएचईएल कर्मी ने अपने देश से की है। श्री झा ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम बदलते समय की नब्ज को पहचानते हुए, सही रणनीति के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने बीते वर्ष में बीएचईएल हरिद्वार द्वारा अर्जित विभिन्न उपलब्धियों को भी सभी के साथ साझा किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (ओएसडी) टीएस मुरली, कई महाप्रबन्धक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान आदि उपस्थित थे।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles