spot_img

Haridwar : फॉक्सहॉग वेंचर्स व आईआईटी रुड़की ने विकसित भारत के विजन को लेकर मिलाया हाथ

हरिद्वार : (Haridwar) आईआईटी रुड़की ने फ़ॉक्सहॉग वेंचर्स इंडिया लिमिटेड (IIT Roorkee has signed a Memorandum of Understanding with Foxhog Ventures India Limited) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग सतत नवाचार, ग्रामीण विकास, लैंगिक समानता एवं प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा।

समझौते के तहत फ़ॉक्सहॉग ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत आईआईटी रुड़की के सेंटर फॉर प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग के साथ एकीकृत उन्नत विनिर्माण सेटअप (आईएएमएस 4.0) स्थापित करने के लिए 17 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है। यह एक अत्याधुनिक सुविधा है जो एयरोस्पेस, रक्षा एवं कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों पर केंद्रित है। चयनित स्टार्टअप फॉक्सहॉग वेंचर्स के सीईओ फंड से 25 लाख रुपये पूरक वित्तपोषण प्राप्त करने के पात्र होंगे।

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने (IIT Roorkee Director Prof. K.K. Pant) कहा फॉक्सहॉग वेंचर्स के साथ यह समझौता ज्ञापन ग्रामीण नवाचार को बढ़ावा देगा और सटीक तकनीकों, स्मार्ट विनिर्माण, उद्योग 4.0 प्रतिमानों व समावेशी आर्थिक मॉडलों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाएगा। हमारा लक्ष्य तकनीकी संप्रभुता, ग्रामीण परिवर्तन और टिकाऊ भविष्य के लिए प्रकाश स्तंभ बनना है। फॉक्सहॉग वेंचर्स के सीईओ तरुण पोद्दार (Tarun Poddar, CEO of Foxhog Ventures) ने कहा आईआईटी रुड़की के साथ हमारा सहयोग उन लोगों के लिए तकनीक को सक्षम बनाने का एक संकल्प है।

आईआईटी रुड़की एवं फॉक्सहॉग वेंचर्स के बीच वार्ता के दौरान स्रिक आईआईटी रुड़की के कुलशासक प्रो. विवेक कुमार मलिक, एडीआईआई के प्रो. साई रामुडू मेका, एआरटीआई के परियोजना निदेशक प्रो. अक्षय द्विवेदी, भारतीय लघु उद्योग संघों के महासंघ के अध्यक्ष डॉ. शूल पाणि सिंह, प्रशांत सिन्हा, आईआईटी रुड़की से शिंजिनी मिश्रा, डॉ. साहिल शर्मा, विशाल तिवारी, नवजोत सिंह और फॉक्सहॉग की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles