spot_img

Haridwar : बीएचईएल को मिला बीसीजीसीएल परियोजना के लिए कोयला गैसीकरण पैकेज का ऑर्डर

Haridwar: BHEL receives order for coal gasification package for BCGCIL project

हरिद्वार : (Haridwar) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) (BHEL) ने भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (Bharat Coal Gasification and Chemicals Limited) (BCGCIL), जो कि बीएचईएल और कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) (CIL) का संयुक्त उद्यम है, से झारसुगुड़ा, ओडिशा में अपनी कोल-टू-2000 टीपीडी अमोनियम नाइट्रेट परियोजना के लिए कोयला गैसीकरण और रॉ सिनगैस क्लीनिंग पैकेज का अनुबंध प्राप्त किया है।

बीएचईएल हरिद्वार के संचार एवं जनसंपर्क प्रमुख संजय पवार (Sanjay Pawar) ने बताया कि इस अनुबंध के अंतर्गत कोयला गैसीकरण और रॉ सिनगैस क्लीनिंग सुविधाओं की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, कमीशनिंग और प्रदर्शन गारंटी शामिल है, जो एकीकृत रासायनिक परिसर की मुख्य प्रक्रिया इकाइयां हैं।

कार्य के दायरे में गैसीफायर और संबंधित सहायक उपकरण, स्टीम जनरेशन प्लांट, एयर सेपरेशन यूनिट, कोयला और राख हैंडलिंग सिस्टम और कूलिंग टावर सुविधाएं शामिल हैं।

इस परियोजना में बीएचईएल की इन-हाउस विकसित प्रेशराइज्ड फ्लूडाइज्ड बेड गैसीफिकेशन (Pressurized Fluidized Bed Gasification) (PFBG) तकनीक का उपयोग किया जाएगा तथा यह इसका पहला वाणिज्यिक-स्तर का अनुप्रयोग होगा।

Moscow/Kyiv : रूस ने यूक्रेन पर पहली बार ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी

मॉस्को/कीव : (Moscow/Kyiv) रूस ने यूक्रेन पर किए गए बड़े हमले में पहली बार अपनी नई ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल (Oreshnik hypersonic missile) का इस्तेमाल...

Explore our articles