spot_img
Homecrime newsHardoi : हरदोई में युवक की पीट—पीट कर हत्या, मोहल्ले में तनाव

Hardoi : हरदोई में युवक की पीट—पीट कर हत्या, मोहल्ले में तनाव

हरदोई : (Hardoi) कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने सभासद और उसके पुत्र सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। इस घटना से माेहल्ले में तनाव की स्थिति है।

प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र ने बताया कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुलेमानी निवासी आरिफ ने तहरीर दी है कि उसका भाई उस्मान सुलेमानी के सभासद रतीराम के घर के सामने से निकलता था। रतिराम और परिजन उसके भाई को निकलने के लिए मना करते थे। शुक्रवार की देर शाम उसका भाई उस्मान रतीराम के घर के सामने से निकला तो सभासद रतीराम, पुत्र रोहित ने उस्मान को उधर से निकलने के लिए मना किया।

इस पर उस्मान ने कहा कि वह निकलेगा। इसी बात पर नाराज होकर रतीराम उसके पुत्र रोहित, चौधरी, ईश्वर और राहुल ने लाठियों-डंडों और सरियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल उस्मान को परिजन सीएचसी शाहाबाद ले गये, जहां डॉक्टरों ने उस्मान को मृत घोषित कर दिया। दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था। तब पुलिस ने उस्मान का धारा 151 में चालान भी किया था। आज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर