हरदोई:(Hardoi) पूरे देश में चर्चा का विषय बनी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को श्री बांके बिहारी सेवा समिति की ओर रविवार को दिखाया गया है। इस फिल्म को देखकर लोगों में भारी उत्सुकता व उत्साह का माहौल है। मीरा चित्र मंदिर में नि:शुल्क दिखाए जा रहे फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं, बालिकाएं पहुंची। समिति ने बालिकाओं को निःशुल्क टिकट वितरित किये थे।
समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि सोए हुए हिन्दू समाज को जगाने के लिए एक क्रांति की शुरूआत है। किस प्रकार से कश्मीर से लेकर केरल तक हिन्दू समाज व उनकी बेटियों के साथ अमानवीय अत्याचार स्वतंत्रता के बाद से ही किया जा रहा है। यह अब देश के सामने आ रहा है।
उन्होंने कहा, फिल्म दिखाने का मकसद यह है कि किस प्रकार हिन्दू समाज की बेटियों को बहकाकर आतंकवाद के रास्ते पर ले जाया गया है। इस फिल्म से प्रेरणा लेकर हिन्दू समाज की बहन बेटियों की रक्षा करनी है। प्रमुख रूप से श्यामजी गुप्ता, अनुपम मित्तल, कमल जायसवाल, अखिलेश गुप्ता, शिवकुमार सहित समिति के पदाधिकारी सहयोग में रहे।