
हापुड़ :(Hapur) हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र (Hafizpur police station area of Hapur district) में एक भाई द्वारा अपनी बहन की कथित तौर पर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बहन की हत्या किए जाने का शक होने पर शुक्रवार सुबह पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। पुलिस एवं फॉरेंसिक दल ने सबूत एकत्र कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता अपनी सुरक्षा हेतु एक मार्च को हाफिजपुर थाना पहुंची थी। ऐसा बताया जा रहा है कि यह झूठी शान की खातिर हत्या का मामला हो सकता है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी घर से फरार है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है।