Hamirpur : मानसिक तनाव में दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या

0
176

कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला शव

हमीरपुर : दसवीं की छात्रा ने शुक्रवार को कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसका शव कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला।

मामला जरिया थाना अंतर्गत सरीला कस्बा का है। मृतका के परिजनों ने मानसिक तनाव होना कारण बताया है। परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों से तनाव में थी, इस वजह से उसने जान दे दी। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

17 साल की हाईस्कूल की छात्रा रोशनी पुत्री गुलाब सिंह यादव ने मानसिक तनाव के चलते अपने मकान के कमरे में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि रोशनी कस्बे के ही एक कॉलेज में पढ़ती थी। बीते 4 महीनों से वह किसी अज्ञात वजह के चलते मानसिक रूप से तनावग्रस्त थी।उसका नियमित रूप से उपचार भी चल रहा था।

मृतका की मां वंदना, भाई कपिल व पिता गुलाब सिंह व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।