spot_img

Hamirpur : तीमारदार से मारपीट में स्टाफ नर्स की सेवा समाप्त, फार्मासिस्ट स्थानांतरित

हमीरपुर : मौदहा के सीएचसी में तीमारदार के साथ हुई मारपीट के वीडियो वायरल मामले में अधीक्षक से मांगी गई आख्या व वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने शनिवार को कोविड-18 कर्मी स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। वहीं फार्मासिस्ट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां के लिए तबादला किया है।

सीएमओ डॉ गीतम सिंह ने सीएचसी मौदहा में बीमार वृद्ध का इलाज न करने व तीमारदार के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने पर अधीक्षक से जानकारी ली। अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी में पाया कि सोम नारायण त्रिपाठी फार्मासिस्ट व उमेश कुमार स्टाफ नर्स (कोविड-19 कर्मी) द्वारा मरीज के तीमारदार के साथ दुर्वव्यवहार व मारपीट की गई। जो कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन है। इसी के चलते उमेश कुमार स्टाफ नर्स (कोविड-19 कर्मी) को तत्काल प्रभाव से सेवा से निष्कासित किया गया है। जबकि सोम नारायण त्रिपाठी फार्मासिस्ट को तत्काल प्रभाव से सीएचसी नौरंगा के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां स्थानांतरित किया है।

उल्लेखनीय है कि महोबा जनपद के ग्राम खन्ना निवासी राहुल पुत्र बदलू अपने पिता बदलू (60) की पेशाब रुकने पर शनिवार रात नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने लाया था। जब उसने इमरजेंसी में मौजूद फार्मासिस्ट सोमनारायण त्रिपाठी से पिता का इलाज करने को कहा लेकिन वहां मौजूद स्टाफ उसकी बात पर ध्यान न देकर एक अन्य मरीज के टांके लगाने में जुटे रहे। इधर पिता को तड़पता देख राहुल ने स्टाफ से पुनः इलाज करने की विनती की, लेकिन कर्मियों ने उसे जल्दी देखने की बात तो कही पर देखा नहीं। जिस पर शराब के नशे में राहुल ने अपना आपा खो स्वास्थ्य कर्मियों को भला बुरा बकना शुरू कर दिया। राहुल की इस हरकत से नाराज फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी। जबकि राहुल की मां अपने बेटे की तरफ से गलती मानते हुए कर्मियों से क्षमा करने की मन्नतें करती रही। लेकिन कर्मियों ने उसकी एक न सुनी और मारपीट कर कमरे में बंद कर सूचना पुलिस को दी। इसके बाद राहुल को पुलिस के हवाले कर दिया।

इस मामले को लेकर प्रभारी अधीक्षक डॉ संदीप पाल ने बताया कि राहुल ने नशे में कर्मियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी थी। कहा उसके पिता का यूरिन रुका था,वह परेशान था। उसी समय एक मरीज के टांका लग रहा था। जिस पर पूरा स्टॉफ उसी में लगा था। कहा नशे की हालत में उसने फार्मासिस्ट के गुप्तांग में लात मारा। जिस पर स्टाफ ने उसे बलपूर्वक काबू में कर पुलिस के हवाले किया है।

कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों से तहरीर मिलती है तो वह ठोस कार्यवाही करेंगे। अन्यथा उसका शांतिभंग में चालान किया जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा तीमारदार बेटे की मारपीट का वीडियो शनिवार को जमकर वायरल हो रहा है। जिससे यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles