Hamirpur : चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने लूट का खुलासा किया, तीन बदमाश गिरफ्तार

0
99

हमीरपुर : दो दिन पहले साथी के साथ घर जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा लगाकर रुपये व मोबाइल लूट लिया था। कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को बाइक सवार बदमाशों को तमंचा व लूट के सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि विगत 27 मई को जब महोबा जनपद के थाना चरखारी के ग्राम अनघौरा निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शिवराम सोनी पुत्र बारेलाल अपने मित्र रमेश राजपूत के साथ गौरहरी बैंक से रुपये निकाल बाइक में सवार हो घर जा रहे थे। तभी बदनपुरा के पास बसवाहा नाला के पास अपाचे गाड़ी में सवार तीन बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर उनसे लूटपाट की और भाग गये।

पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। मल्होंवां गांव के चौराहे के पास अपाचे गाड़ी सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिनकी जामा तलाशी में पुलिस को लूटे गए मोबाइल, रुपये और एक तमंचा बरामद हुआ।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम लींगा ग्राम निवासी मनीष राजपूत, बांदा निवासी दशरथ प्रजापति और महोबा के रहने वाला खेमचंद बताया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मनीष और खेमचंद पर जानलेवा हमला करना, घर के अंदर घुस कर मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं।