spot_img
HomeentertainmentHamirpur : वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' का पार्ट-2 जल्द होगा रिलीज

Hamirpur : वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का पार्ट-2 जल्द होगा रिलीज

INSPECTOR AVINASH-WEB SERIES-

हमीरपुर में गुरु के साथ आए अविनाश मिश्रा का स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत

हमीरपुर : वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ के नायक अविनाश मिश्रा लम्बे समय बाद आज मंगलवार को हमीरपुर अपने घर आए, जहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। अविनाश मिश्रा हमीरपुर शहर के ही रहने वाले हैं, जिन्होंने सौ से ज्यादा एनकाउंटर किए है। उन पर आधारित वेब सीरीज ने काफी धूम मचाई है। इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के गुरु का सम्मान यहां एक समारोह में गर्मजोशी के साथ किया गया।

अविनाश मिश्रा उत्तर प्रदेश पुलिस के ऐसे एनकाउन्टर स्पेशलिस्ट रहे हैं, जिन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सुपारी लेने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउन्टर किया था। इन्होंने सौ से ज्यादा एनकाउन्टर किए हैं। ये लखनऊ एसटीएफ में इंस्पेक्टर रहे हैं। आज ये अपने गुरु डॉ पंकज किशोर गौड़ के साथ हमीरपुर आए। यमुना पुल पर उनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा ने अपने गुरु के साथ पतालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। भोले नाथ का जलाभिषेक किया। यहां उन्होंने भंडारे का आयोजन कराया। बाद में देर शाम एक गेस्टहाउस में उनके गुरु के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया। गुरु को इंस्पेक्टर रहे अविनाश मिश्रा सहित तमाम लोगों ने सम्मान किया।

चार साल में इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा पर बनी वेब सीरीज

इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा ने बताया कि एनकाउन्टर के किस्से सुनाते-सुनाते उनकी वेब सीरीज बन गई। मुम्बई में निदेशक नीरज पाठक ने उनके किस्से सुने तो वेब सीरीज बनाने का फैसला हो गया और ये वेब सीरीज चार साल में बन गई। इसे तीस करोड़ लोग देख चुके हैं। इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा पर आधारित वेब सीरीज पार्ट-2 इस साल दिसम्बर माह तक रिलीज होगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर