Hamirpur : पानी भरे गड्ढे में डूबने से दिव्यांग बालक की मौत

0
138

हमीरपुर : (Hamirpur) सहुरापुर पम्प कैनाल की पौथिया माइनर में पानी से भरे गड्ढे में बुधवार काे आठ वर्षीय दिव्यांग बालक की डूबने से मौत हो गई।

ललपुरा थाना प्रभारी योगेश शुक्ला ने बताया कि पौथिया गांव निवासी बरदानी कुटार का आठ वर्षीय पुत्र सोमबीर विक्षिप्त और पैर से दिव्यांग था। उसे सुनाई भी कम देता था। वह अक्सर गांव में इधर-उधर घूमता रहता था। गांव निवासी किसान हनुमान ने दोपहर करीब डेढ़ बजे सहुरापुर पम्प कैनाल की पौथिया माइनर में पानी के गड्ढे में दिव्यांग सोमबीर को मृत अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

पिता बरदानी कुटार ने बताया कि बेटा सुबह आंगनबाड़ी केंद्र गया था। वहीं से घूमते हुए नहर चला गया होगा। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।