Haldwani: महिला कॉलेज की हिमानी को कुमाऊं विवि ने सेवा श्री पुरस्कार से नवाजा

0
201

हल्द्वानी: (Haldwani) महिला डिग्री कॉलेज (Women’s Degree College) की बीकॉम ऑनर्स छठे सेमेस्टर की छात्रा हिमानी गोस्वामी को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने कोठारी एकता धर्म सेवा श्री पुरस्कार से नवाजा है।

प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने बताया कि दिसंबर में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने पुरस्कार के लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगा था। समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, जल संरक्षण, पॉलीथिन उन्मूलन में उल्लेखनीय योगदान, कन्या भ्रूण हत्या, जैव संरक्षण आदि क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का साक्ष्य सहित आवेदकों को देना था।

छात्रा हिमानी गोस्वामी को पुरस्कार के साथ दस हजार रुपये का चेक, प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। डॉ. फकीर सिंह, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. रितुराज पंत आदि ने खुशी जताई है।