spot_img
Homelatestइनक़लाबी शायर हबीब जालिब द्वारा लिखित हबीब जालिब की नज़्म “लता”

इनक़लाबी शायर हबीब जालिब द्वारा लिखित हबीब जालिब की नज़्म “लता”

तेरे मधुर गीतों के सहारे
बीते हैं दिन रेन हमारे

तेरी अगर आवाज़ न होती
बुझ जाती जीवन की जोती
तेरे सच्चे सुर हैं ऐसे
जैसे सूरज चांद सितारे

तेरे मधुर गीतों के सहारे
बीते हैं दिन रेन हमारे

क्या क्या तू ने गीत हैं गाये
सुर जब लागे मन झुक जाए
तुझ को सुन कर जी उठते हैं
हम जैसे दुख-दर्द के मारे

तेरे मधुर गीतों के सहारे
बीते हैं दिन रेन हमारे

‘मीरा’ तुझ में आन बसी है
अंग वही है रंग वही है
जग में तेरे दास हैं इतने
जितने हैं आकाश पे तारे

तेरे मधुर गीतों के सहारे
बीते हैं दिन रेन हमारे

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर