spot_img
HomeFestivalsGwalior : सुहागिन महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा, परिक्रमा भी...

Gwalior : सुहागिन महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा, परिक्रमा भी लगाई

रवि योग एवं पुष्य नक्षत्र में मनाई गई आमलकी एकादशी

ग्वालियर : रवि योग एवं पुष्य नक्षत्र में बुधवार को आमलकी एकादशी मनाई गई। सुहागिन महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा की और परिक्रमा लगाई। साथ ही पेड़ पर कलावा बांधकर घर की खुशहाली के लिए कामना की। आमला एकादशी को देखते हुए सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।

श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ की राष्ट्रीय महामंत्री मधु भार्गव के साथ कई महिलाएं सामूहिक रूप से पूजन के लिए शिव शक्ति धाम मॉडल टाउन पहुंची। जहां उन्होंने आंवला वृक्ष को भगवान विष्णु मानकर केसर, चंदन, फूल, धूप, नैवेद्य सहित आंवला चढ़ाकर घी का दीपक जलाया। वहीं आमलकी एकादशी की कथा सुनीं और 108 परिक्रमा लगाते हुए आरती उतारी। इसके बाद महिलाओं ने वृक्ष के नीचे ही बैठकर अपना उपवास खोला। इस अवसर पर मधु भार्गव के साथ साधना वशिष्ठ, गीता शर्मा, हेमलता भार्गव, साधना शर्मा ने आंवले का पौधा लगाकर इसमें जल अर्पित कर दीपक जलाकर प्रतिदिन पूजा करने का संकल्प लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर